जीवन बदलने का मूल मन्त्र | Hindi Motivational & Inspirational
जीवन बदलने का मूल मन्त्र – motivation for success
जिंदगी बिलकुल एक आइसक्रीम की तरह है, आप आइसक्रीम को खाओ या न खायो ये हमेशा पिघलती रहती है. और एक समय ऐसा आता है जब ये पिघलते पिघलते ख़तम हो जाती है.
अब अगर हम आइसक्रीम की पूरी कीमत वसूलना चाहते हैं तो हमें आइसक्रीम को उसके पिघलने से पहले खाना होता है. तभी हम उसका पूरा मजा ले पाते हैं और तभी उसकी कीमत भी पूरी होती है.
बिलकुल ऐसे ही जिंदगी भी है. आप कुछ करो या न करो लेकिन ये धीरे धीरे कम होती ही जाएगी और अगर आप अपनी जिंदगी का पूरा मजा लेना चाहते हो तो आपको इसे ख़तम होने से पहले पूरी तरह जीना होगा. तभी आप अपनी लाइफ का पूरा मजा ले सकोगे.
निराश बैठ कर, थक कर हार कर, परेशान होकर या दूसरों से जलते हुए, दूसरों की तुलना करते हुए आप इस जिंदगी को हर पल बर्बाद कर रहे हैं. आज नहीं कल, कल नहीं परसों ऐसा करते करते जिंदगी कम होती जा रही है बिलकुल उस आइसक्रीम की तरह.
अगर आप बस सोचते रहोगे, सोचते रहोगे, सोचते रहोगे, तो आपका टाइम ख़तम हो जायेगा. अपने वक्त को बदलना चाहते हो तो सोचना कम करो, और काम करना शुरू करो. फ़ैल होंगे या पास होंगे, थोडा कमाएंगे या ज्यादा कमाएंगे, किसी से आगे निकलेंगे या पीछे छुट जायेंगे, मंजिल मिलेगी या नहीं मिलेगी, टारगेट हासिल होगा या नहीं होगा इतना सब कुछ अगर सोचते रहोगे तो जिंदगी में जो मिलने वाला है वो भी नहीं मिलेगा.
इसलिए कहता हूँ दोस्तो – जो आप सोचते हो, जो आप बनना चाहते हो, जो आप जिंदगी में करना चाहते हो उसकी तरफ़ कदम बढ़ाना शुरू करो. चलना शुरू करोगे तो अंजाम तक पहुचने का रास्ता भी मिल जायेगा.
जीवन बदलने का मूल मन्त्र – Life changing motivation
जैसे सागर के नीचे छुपे मोती को हासिल करने के लिए सागर में डुबकी लगानी ही पड़ती है ठीक वैसे ही जीवन में छुपी हुई खुशिओं को, सफ़लता को, सुख सुविधायों को अगर पाना चाहते हो तो जीवन को सही ढंग से जीना ही होगा.
किनारे पर खड़े होकर आप नदी को पार करने के बारे में सोच तो सकते हो लेकीन केवल सोचने से न तो किसी ने आज तक नदी को पार किया है और न ही कर पायेगा.
तो दोस्तो आप लोग भी जिंदगी के इस किनारे पर खड़े होकर बस सोचते ही मत रहिये. आगे बढिए और अपनों सपनो को हासिल करने के लिए, कर्म का रास्ता अपनाइए.
Products from Amazon.in
-
Price: INR 209.00Was: INR 2,999.00
-
Price: INR 974.00Was: INR 2,750.00
-
Price: INR 823.00Was: INR 2,750.00
Read More Stories
1- Kodak क्यों बर्बाद हो गया
2- अनजान देवता – Inspirational story in Hindi
3- Dreams Motivational Story – एक बच्चे का सपना
4- Change – Inspirational Story in hindi by success tv
5- Family – Moral Story in Hindi by Success TV
6- सफ़लता के लिए सबसे जरुरी चीज जो आपके अन्दर होनी चाहिए
7- बुरे वक्त से कैसे निकलें -Motivational story by success tv
8- How to Maintain Success in hindi by success tv
9- How to overcome confusion- Motivation in hindi
दोस्तो अगर आप के पास भी ऐसी कोई कहानी या लेख है तो उसे हमारे साथ जरुर शेयर करें | आपका पोस्ट आपके नाम,फोटो और अन्य डिटेल्स के साथ पब्लिश किया जायेगा |
आप अपने अनमोल विचार हमारे ईमेल [email protected] पर भेज सकते है.
पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताएं और हमारे साथ सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए नीचे दिए गये Links को follow करें .
धन्यवाद .
☛ For more Updates Follow:
FaceBook : https://www.facebook.com/youtubesuccesstv/
Twitter : https://twitter.com/@successblogtv
Google+ : https://plus.google.com/u/0/113221031268430778514
Please follow and like us: